रोमियों को पहचानने का तरीका
.
निम्नलिखित गुणों में से चार गुण मिलने पर शोहदों को रोमियो घोषित किया जा सकता है…..
.
1- हर दिन ये पेट्रोल पम्प पर बीस रुपये का पेट्रोल भराते हैं।
2- ये गाड़ी चलाते समय एक साथ पूरा एस्सेलेरेटर लेकर और आधा क्लच दबाकर गाड़ी चलाते हैं।
3- ये बालिका विद्यालय अथवा महिला महाविद्यालय के आसपास दिन भर बिना किसी काम के सिगरेट के दुकान पर एक सिगरेट को तीन बार जलाकर पीते नजर आते हैं।
4- ये 60 रुपये की टी शर्ट और 120 रुपये की जीन्स जिस पर की लाल हरा नीला पीला रंग का ड्रैगन फूल पत्ते आदि बना होता है, धारण करते हैं और वह जीन्स इनके कमर पर टिकने का नाम नहीं लेती।
5- ये अधिकांशतः 45-50 किलोग्राम वजन के होते हैं लेकिन हाथ मे दो चार, पांच रुपये वाला रबर का लाल पीला फ्रेंडशिप बैंड एवं एक दो कड़े पहने होते हैं और दोनो हाथो को शरीर से थोड़ा दूर रखकर ऐसे चलते हैं मानो खपच्ची बंधी हो।
6- ये ज्यादातर निकृष्ट होते हैं और लड़की को पटाने के लिए अपने बहनों का इस्तेमाल करते हैं।
7- ये 50 रूपये वाला Ray ban चस्मा लगाते हैं l