इक वक्त था के हमसे मिले बिना आपका वक्त नहीं कटता था और एक आज है जब आप हमसे बोले बिना भी जी लेते है…
-_-
मैंने एक दिन अपने दिल से कहा – तुम उसे याद क्यों करते हो जो तुम्हें याद नहीं करता ,… दिल ने पलट कर जवाब दिया — अरे यार मुहब्बत करने वाले कभी मुकाबला नहीं करते !!!!
——–
उसने पुछा मेरे बिना जी लॊगे ,
सांस रुक चुकी थी – वो समझे हम सोच रहे हे|
**************
ना करते तूम से कोई वादा तो आज इंतजार नही करना पड़ता , वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा ,,
**************
Life में दो शब्द. कहने काफी मुश्किल होते हे..
पहली बार किसी अजनबी से “Hi”,
ओर आखरी बार किसी अपने से “Bye” ..
*************
कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें
जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई………..