मर्द
शतरंज पर दौड़ता हुआ घोडा है
खेलता है अपनी ही बिसात पर
अपने ही मोहरों के साथ
शह मात का खेल
ढाई कदम की चाल के साथ
रात के अँधेरे में
घर घुसता है
कमीज के एक एक बटन के साथ
खोलता है
मुखौटे के एक एक टिच बटन
धडाम से सोफे पे गिरता है
धडाम से जमीन पे गिरता है मुखौटा
औरत आवाज को महसूस करती है
बिना मांगे आगे कर देती है
पानी का गिलास
तिलमिलाया मर्द
औरत पे खीझता है
पायजामा कुर्ता ,मोज़े, जूते, तौलिया साबुन बनियान
बिसात के हिस्से नहीं है
खीज के कुछ और किस्से हैं
औरत जानती है
औरत जानती है
तरस खाती है
बिखरे अहम् के सिक्के जोडती है
सिरहाने रख देती है मर्द के
सुबह
नाश्ते के वक्त वह सिक्के
फिर से खन खन करने लगते हैं
औरत हंसती है
जानती है
सिक्को की खनखनाहट की व्यर्थेता
मर्द के मुखौटे के पीछे का चेहरा
उसकी औरत
सबसे बेहतर पहचानती है