श्री हनुमान जी के 12 नाम ! और उनकी नाम की महिमा..
1. हनुमान ! Hanuman
2. अंजनी सुनू ! Anjni Sunu
3. वायु पुत्र ! Vayu Putra
4. महाबल ! Mahabal
5. रामेष्ट ! Ramesht
6. फाल्गुन सख ! Phalgun Sakh
7. पिंगाक्ष ! Pingaksh
8. आमित विक्रम ! Amit Vikram
9. उदधि क्रमण ! Udhikrman
10.सीता सोक विनासन ! Sita Shock Vinashn
11.लक्ष्मण प्राण दाता ! Lakshman Pran Data
12.दस ग्रीव दर्पहा ! Dash Grieve Darpha
♥♥♥ नाम की महिमा ♥♥♥
* प्रातकाल सो कर उठते ही जिस अवस्था में इन बारह नामों को 11 बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता हे !
* नित्य नियम के समय नाम लेने से ईस्ट की प्राप्ति होती हें !
* दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति लक्ष्मी वान होता हें !
* संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखो से तृप्त होता हें !
* रात्रि को सोते समय नाम लेने वाला व्यक्ति की शत्रुपर जीत होती हें !
* उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों को निरन्तर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसो दिशाओ से एवं आकाश – पाताल से रक्षा करते हें ! बोलो सियापति राम चन्द्र भगवन की जय……….
जय हनुमान जी….jai shree Ram..
From:- Indresh Tiwari
jai shri ram